उत्तराखण्ड

भारी बारिश से दून के कई इलाके जलमग्न

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार कई इलाकों में देर रात से बारिश जारी है। राजधानी में बीती रात 10ः00 बजे के बाद से शुरू हुई बारिश ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं। आलम यह है कि कई इलाकों में इतना पानी भर गया है कि घरों के कमरों तक पानी पहुंच गया है। इससे लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है। हरिद्वार, देहरादून और कुमाऊं के साथ-साथ गढ़वाल के कई इलाकों में अभी भी काले बादल छाए हुए हैं।
राजधानी देहरादून में कई क्षेत्रों में देर रात से बारिश जब हो रही थी, तब लोगों को अंदाजा नहीं था कि यह बारिश इतना नुकसान करेगी। बारिश की वजह से न केवल पानी भर गया है बल्कि पानी के साथ मलबा भी लोगों के घरों में घुस गया है। दून के शिमला बाई पास रोड पर स्थित हिमज्योति कॉलोनी पितोवाला और आसपास के इलाके पूरे जलमग्न हो गए हैं। देहरादून के ही बल्लीवाला के आसपास की कई कॉलोनियों में सुबह तक पानी भरा रहा। कई इलाकों में फायर ब्रिगेड तो कई जगहों पर एसडीआरएफ ने भी मोर्चा संभाला।
उत्तराखंड में मानसून लगातार लोगों को परेशान कर रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटे तक इसी तरह से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने को कहा है। पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करने वालों से मौसम देखकर ही यात्रा करने को कहा गया है। मौसम विभाग ने लैंडस्लाइड का खतरा जताया है। लोगों से नदी-नालों के आसपास नहीं जाने को कहा गया है। पहले से ही उफान पर बह रहे नदी-नालों का जलस्तर लगातार हो रही बारिश के कारण और बढ़ने की आशंका है, जो खतरनाक साबित हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button