जमीनी विवाद के चलते दो सगे चाचा ने एक भतीजे को उतारा मौत के घाट, एक घायल
रुद्रपुर। जमीनी विवाद को लेकर दो सगे चाचाओं ने एक भतीजे की जान ले ली और दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। नानकमत्ता पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू और एक डंडा भी बरामद किया है।
नानकमत्ता थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर भतीजे की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी चाचाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नानकमत्ता पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम चौतुवआखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे चाचाओं ने अपने दो भतीजों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया, जिसमें बड़े भतीजे की मौत हो गई थी। जबकि दूसरे भतीजे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मलकीत सिंह और मिल्ख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस को सौंपी गई तहरीर में स्वरूप सिंह ने बताया कि उनका भाइयों के साथ जमीनी विवाद हुआ था। जिसको लेकर उसके दोनों भाई उससे रंजिश रखने लगे थे। बीते दिन रात को जब उसका बड़ा बेटा बलविंदर सिंह और छोटा बेटा बंटी सो रहे थे, तभी उसके दोनों भाई मलकीत सिंह और मिल्ख सिंह ने धारदार हथियार से हमला कर बलविंदर को मौत के घाट उतार दिया, जबकि बंटी घायल हो गया। शोर होने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर बलविंदर की मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई। जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने धारदार हथियार चाकू और एक डंडा बरामद कर लिया है। आरोपियों को थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।