उत्तराखण्ड

साध्वी अक्षिता जी महाराज का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया

ख़बर शेयर करें

देहरादून। साध्वी अक्षिता जी महाराज का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। मीडिया कॉर्डिनेटर मधु सचिन जैन ने बताया कि जैन साध्वी जिन शासन मुक्तामणि शासन प्रभाविका उपप्रवर्तिनी महासाध्वी श्री कैलाशवती जी महाराज की शिष्या श्रमणी गौरव महासाध्वी शक्तिप्रभा जी महाराज, महासाध्वी डॉ श्री अक्षिता जी महाराज, प्रज्ञा श्रमणी महासाध्वी श्री रक्षिता जी महाराज आदि ठाणे-5 साध्वी संघ मोनू जैन के निवास पर सुख साता पूर्वक विराजमान है।
9.30 बजे महासाध्वी अक्षिता जी महाराज का जन्मदिवस धूम धाम से रूप में मनाया गया। साध्वी रक्षिता जी महाराज ने साध्वी अक्षिता जी महाराज के जीवन के बारे में प्रकाश डाला। वहां उपस्थित सभी जैन बांधो श्रद्धालुओं ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी जैन समाज से भाई अंकुर जैन एवं बहन मोनू जैन, बबीता जैन ने भी अपने भाव रखे। सभी श्रद्धालु भाई बहनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
सभी को लकी ड्रा कूपन दिए गए जिनमें से पांच को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एसएस जैन सभा से सभा के प्रधान अरुण जैन, मंत्री अनिल जैन, सचिन जैन, मधु जैन, पंकज जैन, अल्का जैन, दिनेश जैन, अनिल जैन, अंकुर जैन, रंजना जैन आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button